Why Gautam gambhir never been made Team India Captain/ गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कप्तान क्यों नहीं बनाया ?

गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कप्तान क्यों नहीं बनाया ?




इंडिया के स्टार बल्लेबाज  गौतम गंभीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू मेंरिवील किया है कि उनको टीम इंडिया का कप्तान क्यों नहीं बनायाआफ्टर एमएस धोनीऔर बिफोर विराट कोहली गौतम गंभीर ही ऐसे प्लेयर थे जो टीम इंडिया के कप्तान पद के दावेदार थे लेकिन टीम ने उनको कप्तान क्यों नहीं बनाया चलिए उसके बारे में जानते हैं.


गौतम गंभीर एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्सटीम की कप्तानी करते हुएपूरे विश्व को दिखा भी दिया है कि वह कितने बेहतरीन कप्तान है कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार आईपीएल ट्रॉफी भी जीती है तो उसे पता चलता है कि गौतम गंभीर कितने बेहतरीन कप्तान थे.

हाल ही में लल्लनटॉप को इंटरव्यू देते हुए गौतम गंभीर में रिवील किया "की जब 2012 में सीबी सीरीज में एमएस धोनी इंडियन टीम के कप्तान थे और इस सीरीज में गौतम गंभीर को इंडियन टीम का वॉइस कप्तान बनाया था परंतु टीम इंडिया को उसे सीरीज मे टेस्ट माचो में हार मिलीऔर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 4-0 स्कोर लाइन से थी. और उसके बाद ट्रायंगुलर ओड़िया सीरीज मेंडी इंडिया फाइनल में पहुंच नहीं पाया और वह फाइनल ऑस्ट्रेलिया वर्सेस श्रीलंका में खेली गई,उसी की वजह से सीबी सीरीज के टेस्ट मैचेज में 4-0 हर और ओड़िया सीरीज में फाइनल में नहीं पहुंचाना टीम इंडिया के लिए बहुत बुरी खबर थीऔर उसी के बाद जैसे ही टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने बाद में टीम सिलेक्ट की उसी में सीधा गौतम गंभीर को वॉइस कप्तान पद से हटा दिया और विराट कोहली को टीम इंडिया का वाईस कप्तान बनाया जबकि एस धोनी को कप्तान पद बरकरार रखा "


और इस समय टीम इंडिया के हेड कोच डक्कन फ्लेचर  को गौतम गंभीर ने पूछा कि उनको वॉइस कप्तान पद से क्यों हटाया जबकि कप्तान को उनके पद से नहीं हटाया परंतु डक्कन फ्लेचर ने गौतम गंभीर को बताया कि यह उनका डिसीजन नहीं है यह सिलेक्टर्स का डिसीजन है. फिर गौतम गंभीर ने पूछा की सिलेक्टर्स ने ऐसा क्यों किया तो इस  सवाल का डक्कन फ्लेचर  के पास कोई जवाब नहीं था और इसी तरह गौतम गंभीर जैसे महान बल्लेबाज और एक शानदार कप्तान जिन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो ट्रॉफीज जीता दी और जिनका इंडिया के दो आईसीसी वर्ल्ड कप में बहुत बड़ा रोल रहा है जो की 2007के वर्ल्ड कप T20 वर्ल्ड कपफाइनल में और 2011 के ओदी वर्ल्ड कप फाइनल में बेहतरीन बल्लेबाजी सेइंडिया को वर्ल्ड कप जीतने में मदद की थीइंडिया की कप्तानी से दूर रहा.

No comments

Powered by Blogger.